logo

कलश और मशाल यात्रा निकाल कर दिलाई मतदान की शपथ

मानव श्रृंखला का निर्माण कर शत प्रतिशत मतदान का दिया संदेश

मध्य प्रदेश (बालाघाट) _लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदान का प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओ में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिले में प्रति दिन नई नई गतिविधिया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट श्री डी एस रणदा के मार्गदर्शन में की जा रही है। इसी कड़ी में आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत परसवाड़ा श्री रितेश चौहान द्वारा स्वीप गतिविधी का आयोजन महिला बाल विकास के सहयोग से किया गया मतदाता जागरूकता को लेकर कलश यात्रा एवं मशाल यात्रा शपथ ग्रहण और मानव श्रृंखला का आयोजन कर शत प्रतिशत मतदान का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया जिसमें महिला बाल विकास के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता परियोजना अधिकारी शामिल रहे। चुनाव का पर्व देश का गर्व शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य में सहभागिता का संकल्प स्वतंत्र, निष्पक्ष,नैतिक मतदान का संकल्प मतदान में सहभागिता के माध्यम से राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निभाने का संकल्प लिया गया।

5
93 views